सुपौल। छातापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डहरिया पंचायत में मंगलवार को हाई वोल्टेज विद्युत करंट की चपेट में आने से एक प्राइवेट मिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान नरहैया (मुख्यालय पंचायत वार्ड संख्या-09) निवासी सतेंद्र यादव के 30 वर्षीय पुत्र प्रमोद यादव के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रमोद यादव पिछले करीब 10 वर्षों से पीएसएस छातापुर के लिए एक प्राइवेट मिस्त्री के रूप में कार्यरत था और विभागीय लाइनमैन की मौजूदगी के बावजूद वह विद्युत कार्यों में सबसे ज्यादा सक्रिय रहता था। मंगलवार को वह डहरिया पंचायत में 11 हजार वोल्ट की विद्युत संचरण लाइन की मरम्मती के लिए गया था।
बताया गया कि प्रमोद ने पीएसएस से शटडाउन लेकर विद्युत पोल पर चढ़कर लाइन दुरुस्त किया, लेकिन उतरने से पहले ही बिना सूचना दिए शटडाउन वापस ले लिया गया, जिससे वह हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आ गया और पोल से नीचे गिर गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उसे छातापुर सीएचसी लाया गया, जहां मौजूद चिकित्सक डॉ. रामबाबु शर्मा ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सीएचसी पहुंची मृतक की मां बिजली देवी और अन्य परिजन दहाड़ मारकर रोते रहे। वहीं मृतक की पत्नी अरुणा देवी पति की मौत की खबर सुनते ही बार-बार बेहोश हो रही थीं।
घटना की जानकारी मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि मकसूद मसन सीएचसी पहुंचे और परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। परिजनों ने इस दर्दनाक हादसे के लिए विद्युत विभाग को जिम्मेदार ठहराया है।
सूचना पाकर एएसआई मो. शाहिद भी सीएचसी पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
मृतक प्रमोद यादव दो भाइयों में बड़ा था। उसके परिवार में तीन वर्षीय पुत्र और एक वर्षीय पुत्री सहित पत्नी और माता-पिता हैं। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल व्याप्त है। ग्रामीणों और परिजनों ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं