सुपौल। रविवार की सुबह त्रिवेणीगंज-पिपरा मुख्य मार्ग पर स्थित एनएच 327ई पर भूरा गांव के समीप एक 9 वर्षीय बालक तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों और परिजनों द्वारा घायल बच्चे को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
घायल बालक की पहचान पथरागोरधेय पंचायत के भूड़ा वार्ड संख्या 9 निवासी स्व. पप्पू यादव के पुत्र सत्यम कुमार (9 वर्ष) के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सत्यम रविवार सुबह अपने घर के पास एनएच किनारे खेल रहा था, तभी पीपरा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार अज्ञात बाइक ने उसे टक्कर मार दी।
टक्कर लगने के बाद बालक सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया और त्रिवेणीगंज की ओर भागने में सफल रहा। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है और स्थानीय लोगों ने तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण की मांग की है।
घटना की जानकारी पिपरा थाना पुलिस को भी दे दी गई है। पुलिस फरार बाइक सवार की तलाश में जुट गई है। ग्रामीणों ने मांग की है कि एनएच किनारे खेलते बच्चों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन सख्त कदम उठाए।
कोई टिप्पणी नहीं