सुपौल। वैश्य समाज के महान संगठनकर्ता, संघर्षशील नेता एवं समाजसेवी स्वर्गीय बृजबिहारी प्रसाद जी की 76वीं जयंती के अवसर पर शनिवार को श्री हरि कीर्तन भवन में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद चौधरी ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत स्व. बृजबिहारी प्रसाद जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके पश्चात वक्ताओं ने उनके जीवन संघर्ष, संगठनात्मक क्षमता और सामाजिक योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। जिला अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि बृजबिहारी जी ने वैश्य समाज की 56 उपजातियों को एक मंच पर लाकर जो एकता कायम की, वह आज भी समाज के लिए प्रेरणा है।
उन्होंने कहा कि जब यह सामाजिक एकता कुछ सामंती ताकतों को नागवार गुज़री, तब उन्होंने उनकी हत्या करवा दी, लेकिन उनके विचार, संगठन और संघर्ष की भावना आज भी बिहार में जीवित है और समाज को दिशा दे रही है।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि स्व. बृजबिहारी प्रसाद न केवल वैश्य समाज बल्कि पूरे सामाजिक समरसता आंदोलन के एक मजबूत स्तंभ थे। उनके सिद्धांत और मूल्य आज भी सामाजिक जागरूकता के लिए अत्यंत प्रासंगिक हैं।
सभा में उपस्थित प्रमुख लोगों में उमेश चौधरी, डॉ. विश्वनाथ सराफ, अमर कुमार चौधरी उर्फ भगवान जी, नंदकुमार चौधरी, महंती चौधरी, कन्हैया चौधरी, राम लखन चौधरी, नलिन जायसवाल, कंचन कुमार जायसवाल, अरुण कुमार साह, बैजनाथ बैजू, बैजनाथ चौधरी, रविंद्र कुमार चौधरी उर्फ पप्पू चौधरी, सच्चिदानंद चौधरी, मूना दास एवं अजय कुमार गुप्ता सहित कई अन्य गणमान्य नागरिक व समाजसेवी शामिल रहे।
अंत में सभी उपस्थित लोगों ने स्व. बृजबिहारी प्रसाद जी की स्मृति को नमन करते हुए उनके विचारों को आत्मसात करने और सामाजिक एकता के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
कोई टिप्पणी नहीं