Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

कुनौली पुलिस ने इंडो-नेपाल सीमा पर 183 पीस नेपाली शराब जब्त की

 


सुपौल। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीमा क्षेत्र में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में कुनौली पुलिस ने इंडो-नेपाल क्षेत्र के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित बेरिया घाट चेक पोस्ट के पास बड़ी मात्रा में नेपाली शराब जब्त की है।

थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि में गश्ती के दौरान नेपाल की ओर से भारतीय क्षेत्र में शराब की तस्करी की जा रही थी। पुलिस टीम को देखते ही तस्कर अंधेरे और जंगल का लाभ उठाकर शराब से लदे दो बोरे छोड़कर नेपाल क्षेत्र की ओर फरार हो गया।

पुलिस द्वारा जब्त किए गए बोरों की जांच करने पर उनमें करनाली गोल्ड ब्रांड की 183 पीस नेपाली देशी शराब पाई गई, जिसकी कुल मात्रा लगभग 54.9 लीटर बताई गई है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त शराब को विधिवत रूप से सील कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। साथ ही फरार तस्कर की पहचान के लिए जांच जारी है।

मौके पर एएसआई अश्वनी जी सहित कई पुलिस जवान मौजूद थे। पुलिस ने स्पष्ट किया कि सीमा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और किसी भी तरह की तस्करी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं