सुपौल। त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के जदिया थाना अंतर्गत कोरियापट्टी पुल के समीप शनिवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसे में सुरसर नदी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। मृतक की पहचान कोरियापट्टी पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या 13 निवासी अजय मालाकार के 16 वर्षीय पुत्र बाबुल कुमार उर्फ बबलू के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में बताया गया कि बाबुल अपने सहपाठियों के साथ छठ घाट की तैयारी के लिए सुरसर नदी किनारे गया था। इसी दौरान उसका चप्पल पानी में बह गया। उसे निकालने के प्रयास में वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया।
सहपाठियों ने शोर मचाते हुए घटना की सूचना परिजनों और स्थानीय लोगों को दी। कुछ ही देर में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। घटना की जानकारी मिलते ही जदिया थानाध्यक्ष नंदकिशोर नंदन पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की सूचना वरीय अधिकारियों को दी।
सूचना मिलते ही त्रिवेणीगंज सीओ प्रियंका सिंह भी मौके पर पहुंचीं और स्थिति का जायजा लिया। स्थानीय तैराकों ने बाबुल की तलाश में काफी प्रयास किया, लेकिन शाम तक शव बरामद नहीं किया जा सका।
शाम होते-होते जब एनडीआरएफ की टीम मौके पर नहीं पहुंची, तो ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए ग्रामीणों ने कोरियापट्टी पुल के समीप जदिया-छातापुर एसएच-91 पथ को जाम कर प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
बताया जाता है कि मृतक बाबुल कुमार कोरियापट्टी उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 10वीं का छात्र था और अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है, वहीं पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

कोई टिप्पणी नहीं