Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : बीज वितरण में गड़बड़ी का आरोप, किसानों ने किया विरोध


सुपौल। त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के कोसी कॉलोनी चौक स्थित मेसर्स मोहित ट्रेडर्स नामक बीज वितरण केंद्र पर अनियमितता का गंभीर मामला सामने आया है। दर्जनों किसानों ने केंद्र संचालक पर मसूर दाल के बीज के वितरण में धांधली और कालाबाजारी का आरोप लगाया है।

बुधवार की शाम यह मामला तब तूल पकड़ गया जब जरेला पंचायत की कई महिला किसान रिंकू देवी, कागो देवी, जितनी देवी, उर्मिला देवी, रीना देवी, कंचन देवी, कविता देवी, विभा देवी, अरुणिया देवी, पार्वती देवी, सजनी देवी, रेखा देवी, अनीता देवी, प्रियंका देवी, आरती देवी सहित बालकृष्ण कुमार, देवानंद सरदार और अन्य किसान मेसर्स मोहित ट्रेडर्स केंद्र पर बीज लेने पहुंचे।

किसानों का आरोप है कि दो दिन पहले उनसे ओटीपी लेकर उनके नाम से मसूर दाल के बीज का उठाव दिखा दिया गया, जबकि उन्हें अब तक बीज नहीं मिला। किसानों के अनुसार, प्रत्येक किसान को 16 किलोग्राम मसूर बीज मिलने की बात कही गई थी। जब वे बुधवार को केंद्र पहुंचे, तो उन्हें बताया गया कि वे पहले ही बीज प्राप्त कर चुके हैं।

किसानों का आरोप है कि केंद्र संचालक ने उनकी जानकारी के बिना ही बीज उठाकर उसे कालाबाजारी में बेच दिया। शाम को किसानों ने केंद्र पर पहुंचकर जमकर विरोध जताया और कहा कि जब उन्होंने बीज लिया ही नहीं, तो उनके नाम से वितरण कैसे दर्ज किया गया।

कुछ किसानों ने यह भी आरोप लगाया कि जब उन्होंने जवाब मांगा, तो केंद्र संचालक ने उन्हें 16 किलो के बजाय केवल 8 किलो बीज देने का प्रस्ताव रखा और कहा कि बाकी बीज वे अपनी किसान निधि से खरीद लें। लेकिन किसानों ने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया।

नाराज किसानों ने बाद में प्रखंड कार्यालय जाकर शिकायत करने की कोशिश की, लेकिन शाम का समय होने के कारण अधिकारी मौजूद नहीं थे। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि पूरे बीज वितरण प्रक्रिया की जांच की जाए, जिन किसानों से ओटीपी लेकर बीज उठाया गया, उन्हें तत्काल बीज उपलब्ध कराया जाए और दोषी संचालक पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

वहीं, इस संबंध में जब मेसर्स मोहित ट्रेडर्स के संचालक से बात की गई तो उन्होंने आरोपों से इंकार करते हुए कहा कि बीज वितरण पूरी तरह ऑनलाइन और बायोमेट्रिक प्रणाली के तहत किया गया है। जो किसान आए, उनके नाम की सूची ऑनलाइन उपलब्ध है। पंचायत में कुल 10 क्विंटल 56 किलोग्राम बीज का लक्ष्य था, जिसे हमने वितरित कर दिया है। विरोध कर रहे किसान सूची में शामिल लक्ष्य से अधिक हैं।

कोई टिप्पणी नहीं