सुपौल। आगामी लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। इसी क्रम में निर्मली एसडीएम धीरज कुमार सिंहा एवं एसडीपीओ राजू रंजन कुमार ने संयुक्त रूप से नगर पंचायत निर्मली स्थित तिलयुगा नदी छठ घाट का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने घाट पर साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था और बैरिकेडिंग की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाएं।
एसडीएम ने कहा कि छठ पर्व बिहार की आस्था, अनुशासन और स्वच्छता का प्रतीक है, इसलिए घाटों की स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान निर्मली सर्किल इंस्पेक्टर राणा रणविजय, अंचलाधिकारी विजय प्रताप, थानाध्यक्ष सियावर मंडल, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि जगरनाथ कामत, तथा स्वच्छता विभाग के कर्मी भी उपस्थित थे। अधिकारियों ने कहा कि छठ के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

कोई टिप्पणी नहीं