सुपौल। वीर लोरिक महोत्सव 2025 के सफल आयोजन को लेकर मंगलवार को समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी सुपौल ने की। इस दौरान महोत्सव से जुड़े विभिन्न आयामों पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में महोत्सव की तिथि निर्धारण, कलाकारों के चयन, आयोजन समिति के गठन तथा विभिन्न उप-समितियों के गठन एवं उनके दायित्व तय करने जैसे प्रमुख बिंदुओं पर विस्तृत विचार–विमर्श किया गया। जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों और समिति सदस्यों को निर्देश दिया कि महोत्सव को भव्य, सुरक्षित और सफल बनाने के लिए समन्वित रूप से कार्य किया जाए।
बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, एसडीएम इंद्रवीर कुमार, एसडीसी विकास सर, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, वीर लोरिक महोत्सव हरदी के स्थानीय सदस्य तथा शांति समिति के सदस्य मौजूद रहे।
सभी उपस्थित सदस्यों ने स्थानीय संस्कृति, कला एवं लोक परंपरा को सर्वोच्च स्तर पर प्रस्तुत करते हुए महोत्सव को यादगार बनाने के लिए व्यापक जनसहभागिता सुनिश्चित करने पर जोर दिया। महोत्सव के सफल संचालन हेतु विभिन्न विभागों और समितियों को आवश्यक जिम्मेदारियाँ भी सौंपी गईं।

कोई टिप्पणी नहीं