सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के छिटही हनुमान नगर पंचायत के वार्ड संख्या 11 स्थित प्राथमिक विद्यालय छिटही ईदगाह में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने विद्यालय के कमरे का ताला तोड़कर 50 हजार रुपये से अधिक मूल्य की संपत्ति चोरी कर ली।
विद्यालय के प्रधान शिक्षक शशित कुमार यादव ने भपटियाही थाना में आवेदन देकर बताया कि चोरों ने गोदरेज अलमारी में रखे साउंड सिस्टम, लाउडस्पीकर, एम्प्लीफायर, माइक्रोफोन, स्टैंड, तथा चदरे के ड्रम में रखे लगभग 400 किलो चावल, दो गैस सिलेंडर, बर्तन सहित कई आवश्यक सामग्रियों को चोरी कर लिया।
प्रधान शिक्षक ने बताया कि सोमवार की सुबह स्कूल पहुंचने पर विद्यालय की रसोईया ने उन्हें चोरी की घटना की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने तुरंत पूरी घटना की जांच कर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
घटना के बाद स्थानीय लोगों और विद्यालय प्रबंधन में सुरक्षा को लेकर चिंता का माहौल है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

कोई टिप्पणी नहीं