सुपौल। छातापुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में मंगलवार को नशा मुक्त भारत अभियान की पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अजय कुमार सरदार ने किया। इस मौके पर विभिन्न कार्यालयों के कर्मी, जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
शपथ ग्रहण के दौरान वक्ताओं ने कहा कि युवा किसी भी राष्ट्र की ऊर्जा होते हैं, और उनका समाज एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहता है। इसलिए युवाओं का नशा मुक्त भारत अभियान से जुड़ना अत्यंत आवश्यक है। उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया कि वे स्वयं, परिवार, समुदाय और मित्रों को नशे से मुक्त रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे, क्योंकि “बदलाव की शुरुआत स्वयं से होती है”।
प्रतिज्ञा संदेश में देश को नशा मुक्त बनाने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार योगदान देने की शपथ ली गई। इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अजय कुमार सरदार ने कहा कि अभियान की पांचवीं वर्षगांठ पर समाज के प्रत्येक वर्ग तक नशा-मुक्ति का संदेश पहुंचाने का संकल्प लिया गया है, ताकि एक स्वस्थ, सुरक्षित और जागरूक समाज का निर्माण संभव हो सके।
कार्यक्रम में प्रधान सहायक रामनारायण झा, पूर्व प्रमुख महेंद्र नारायण दास, संतोष यादव, अन्नू यादव, कार्यालय कर्मी एवं आरटीपीएस कर्मियों सहित कई लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं