Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : धान की फसल काटते समय 70 वर्षीय किसान की संदिग्ध मौत, परिजनों ने पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगाया

 


सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के नगर परिषद वार्ड 13 में मंगलवार दोपहर धान की फसल काटने के दौरान एक किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान 70 वर्षीय भूमि यादव, पिता स्व. पोवाय यादव, निवासी वार्ड 13 के रूप में की गई है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं परिजनों ने पड़ोसी पर साजिश के तहत हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है।

परिजनों के अनुसार मंगलवार दोपहर भूमि यादव खेत में धान काट रहे थे, तभी उनके पड़ोसियों ने उन पर हमला कर दिया। मृतक के पुत्र ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि कोई खेत में उनके पिता की पिटाई कर रहा है। परिवार के सदस्य दौड़ते हुए खेत पहुंचे तो रास्ते में उन्हें पड़ोसी एक व्यक्ति हथियार लिए भागता दिखा।

खेत पर पहुंचने पर देखा कि भूमि यादव मरणासन्न अवस्था में पड़े थे, जबकि उनकी पत्नी रो-रोकर बेहोश हो रही थी और आसपास ग्रामीणों की भीड़ जुटी थी। परिजनों का कहना है कि आरोपी पड़ोसी अपराधी प्रवृत्ति का है और अन्य अपराधियों के साथ मिलकर विवादित खेत जुतवाने का काम करता है। आरोप है कि उसने साथी अपराधियों के साथ मिलकर बंदूक और अन्य हथियारों के कुंदे से हमला कर भूमि यादव की हत्या कर दी।

घायल किसान को आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सूचना मिलते ही एसडीपीओ विभाष कुमार और थानाध्यक्ष राकेश कुमार दलबल के साथ अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया। 

एसडीपीओ विभाष कुमार ने बताया कि अभी तक परिजनों की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असली कारणों का खुलासा होगा। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

कोई टिप्पणी नहीं