सुपौल। मरौना अंचल अंतर्गत सिसौनी पंचायत में लगी अचानक आग ने पाँच परिवारों को बेघर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आग की शुरुआत सिसौनी पंचायत के वार्ड नंबर 08 निवासी राम कुमार मंडल के घर से हुई, जहाँ कथित तौर पर बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास के कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया।
आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही देर में राम देव मंडल, राम चंद्र मंडल, राजदेव मंडल और राम कुमार मंडल समेत कुल पाँच परिवारों के घर जलकर राख हो गए। इस भीषण हादसे में घरों में रखा अनाज, कपड़े, फर्नीचर, बिस्तर सहित अन्य जरूरी घरेलू सामान पूरी तरह नष्ट हो गया। अनुमान है कि आग से लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है।
घटना के दौरान ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए बाल्टी, पाइप और मिट्टी की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। लंबे संघर्ष के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते प्रयास नहीं किए जाते, तो नुकसान और अधिक हो सकता था।
सूचना मिलते ही सिसौनी पंचायत के सरपंच बैधनाथ मंडल मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवारों से मिलकर सांत्वना दी और कहा कि उनके पुनर्वास के लिए प्रशासन से त्वरित सहायता की मांग की गई है। सरपंच ने अधिकारियों को घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए तुरंत राहत सामग्री एवं मुआवजा उपलब्ध कराने की अपील की।
वहीं, मरौना अंचलाधिकारी अभिजीत कुमार ने बताया कि पाँच घर जलने की सूचना मिलने पर राजस्व कर्मचारी को घटनास्थल पर भेजा गया था। जांच रिपोर्ट के आधार पर अग्निपीड़ित पाँच परिवारों को शनिवार को 12 हजार रुपये का चेक और पॉलीथिन प्रशासन द्वारा उपलब्ध करा दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं