Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सरायगढ़-भपटियाही : समीक्षात्मक बैठक में संस्कृत विद्यालयों की स्थिति सुधारने पर दिया जोर


 सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के शोभा भवन होटल प्रांगण में बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार झा की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न संस्कृत विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ बोर्ड अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार झा एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) संग्राम सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान संस्कृत विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा दोनों अतिथियों को पाग एवं शाल पहनाकर सम्मानित भी किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए बोर्ड अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार झा ने कहा कि मध्यमा परीक्षा को लेकर विद्यालय-वार समीक्षा की गई है तथा सभी प्रधानाध्यापकों को 100 से अधिक छात्र-छात्राओं का फॉर्म भराना अनिवार्य करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि उपशास्त्री, मॉडल विद्यालय, नियमित वेतन, वेतन वृद्धि एवं सिलेबस से संबंधित फाइल तैयार कर ली गई है, जिसे जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि संस्कृत विद्यालयों में साफ-सफाई, बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने तथा शिक्षकों की नियमितता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। किसी भी शिक्षक को बिना अनुमति विद्यालय से अनुपस्थित नहीं रहने की हिदायत दी गई। उन्होंने निर्देश दिया कि विद्यालयों में संस्कृत में प्रार्थना, मंत्रोच्चारण और श्लोकों का दीवार-लेखन अनिवार्य रूप से कराया जाए, ताकि छात्रों में संस्कार और चरित्र निर्माण हो सके।

साथ ही उन्होंने बताया कि अब संस्कृत विद्यालयों में भी हाजिरी एप के माध्यम से दर्ज की जाएगी, जैसा कि सामान्य विद्यालयों में किया जा रहा है। इससे अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर नियंत्रण संभव होगा।

जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह ने बताया कि जिले में 18 संस्कृत विद्यालय ऐसे हैं जहां शिक्षक नहीं हैं, जिसके लिए संस्कृत बोर्ड को रोस्टर भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि सामान्य विद्यालयों की तरह ही संस्कृत विद्यालयों में भी एमडीएम (मिड-डे मील) और छात्र-छात्राओं को किताबें उपलब्ध कराई जा रही हैं। डीईओ ने भी मध्यमा परीक्षा में अधिक से अधिक छात्रों का फॉर्म भराने पर जोर दिया।

बैठक की अध्यक्षता पंडित विजयकांत मिश्र ने की तथा संचालन संजय कुमार मिश्रा ने किया। इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव, जिप सदस्य गौतम कुमार, संस्कृत बोर्ड के कर्मचारी ऋषभ सिंह, रोहित झा, व्यवस्थापक राजन कुमार झा, महाकांत मिश्र, शुभचंद्र मिश्रा, ललन झा, चंद्रशेखर झा, रोशन रंजन, सत्यनारायण यादव, बद्री नारायण यादव, योगेंद्र प्रसाद यादव, पिंकी कुमारी, जुली कुमारी, अर्चना कुमारी सहित जिले के विभिन्न संस्कृत विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं