सुपौल। बसंतपुर प्रखंड के रतनपुरा परिसर में रविवार को अंचलाधिकारी हेमंत अंकुर एवं मध्यानिषेध पुलिस निरीक्षक संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बड़ी मात्रा में जब्त अवैध शराब का विनष्टीकरण किया गया।
अंचलाधिकारी हेमंत अंकुर ने बताया कि रविवार को कुल 13 कण्डों में 1556.04 लीटर नेपाली देसी शराब का विधिवत विनष्टीकरण किया गया। यह कार्रवाई मद्यनिषेध कानून के तहत जब्त की गई शराब के निस्तारण की प्रक्रिया के तहत की गई।
विनष्टीकरण के दौरान थाना अध्यक्ष राजू कुमार, अजीत कुमार पांडेय, सुमित कुमार, मोहन सिंह, संतोष यादव, संजय पासवान सहित पुलिस बल के कई जवान मौजूद रहे।
अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान जारी है और आगे भी ऐसी कार्रवाई नियमित रूप से की जाती रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं