सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के लौकहा पंचायत के कोढली गांव स्थित कोशी नदी के कछार पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर रविवार को दूसरे दिन भव्य कुश्ती प्रतियोगिता (दंगल) का आयोजन किया गया। दंगल का शुभारंभ स्थानीय मुखिया महारानी देवी, मुखिया प्रतिनिधि सह समाजसेवी मनोज यादव, प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव, जिला परिषद सदस्य गौतम कुमार तथा व्यापार मंडल संघ के प्रखंड अध्यक्ष बिजेंद्र यादव सहित अन्य अतिथियों ने पहलवानों से हाथ मिलाकर किया।
कुश्ती दंगल को देखने के लिए आसपास के गांवों के साथ-साथ दूर-दराज से बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे और रोमांचक मुकाबलों का आनंद उठाया। प्रतियोगिता में बिहार, राजस्थान, हरियाणा, अयोध्या, कानपुर, हरिद्वार, गोरखपुर, जम्मू, नेपाल सहित कई राज्यों और प्रांतों से नामी पहलवानों ने भाग लिया।
दूसरे दिन के मुख्य मुकाबलों में जम्मू-कश्मीर के मशहूर पहलवान जावेद गनी ने साहारनपुर के रमण पहलवान को रोमांचक दांव–पेंच दिखाते हुए धोबिया पाट से पराजित किया, मधुबनी के चंद्रदेव पहलवान ने राजस्थान के पहलवान को हराया, अयोध्या के काशी बाबा ने उत्तराखंड के कुंभकर्ण पहलवान को मात दी, बिहार के निर्दोष बाबा पहलवान ने पंजाब के रंगा शेर को पटखनी दी, गोरखपुर के गोलू पहलवान ने बरेली के भूरा पहलवान को हराया, राजस्थान के साका पहलवान ने पंजाब के तूफान पहलवान को पराजित किया।
पहलवानों के दमदार मुकाबलों ने दर्शकों को उत्साह और रोमांच से भर दिया। बड़ी संख्या में लोग शाम तक अखाड़े के पास जुटे रहे और हर मुकाबले पर जोश से तालियां बजाते रहे।
मेला कमेटी के अध्यक्ष मनोज यादव ने बताया कि कुश्ती प्रतियोगिता सोमवार तक चलेगी, जिसमें महिला पहलवानों के मुकाबले भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि दंगल को लेकर लोगों में भारी उत्साह है और आसपास के गांवों के साथ दूर-दराज से लोग लगातार कोढली पहुंच रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं