Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

रोटरी क्लब ने की राजकीय कन्या मध्य विद्यालय को पुस्तकें एवं अलमारी भेंट



सुपौल। शिक्षा को सशक्त बनाने और बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ाने की दिशा में रोटरी क्लब सुपौल द्वारा सोमवार को एक सराहनीय पहल की गई। क्लब की ओर से वार्ड संख्या 11, कोसी रोड स्थित राजकीय कन्या मध्य विद्यालय को बच्चों की शैक्षणिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए पुस्तकें एवं अलमारी प्रदान की गई।

इस मौके पर डॉ. राजाराम गुप्ता और नगर परिषद सुपौल के अध्यक्ष राघवेंद्र झा ने संयुक्त रूप से अलमारी की चाबी एवं सभी पुस्तकें विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका ममता कुमारी को सौंपीं। यह अलमारी रोटरी क्लब के सदस्य रोटेरियन डॉ. राजाराम गुप्ता के सौजन्य से उपलब्ध कराई गई है, जिसमें LKG से कक्षा 7 तक की सभी विषयों की पुस्तकें और वर्कबुक शामिल हैं।

रोटरी क्लब का उद्देश्य छात्राओं को अतिरिक्त शैक्षणिक संसाधन उपलब्ध कराकर उनकी पढ़ाई को सुगम एवं प्रभावी बनाना है, ताकि उन्हें अध्ययन सामग्री की किसी भी प्रकार की कमी का सामना न करना पड़े। पुस्तकें और वर्कबुक मिलने से विद्यालय की छात्राओं को काफी लाभ मिलेगा।

कार्यक्रम में रोटरी क्लब के सदस्य रवि जैन, मो. राजा हुसैन, प्रिंस कुमार, नीरज किशोर प्रसाद, अमित आनंद सहित अन्य रोटेरियन भी उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल को समाज हित में प्रेरणादायी कदम बताते हुए रोटरी क्लब की प्रशंसा की।

कोई टिप्पणी नहीं