सुपौल। भपटियाही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की रात बड़ी कार्रवाई करते हुए लालगंज पंचायत के वार्ड संख्या 7 से भारी मात्रा में शराब बरामद की है। पुलिस ने मौके से 423 बोतल अंग्रेजी एवं देसी नेपाली शराब बरामद किया, जबकि मुख्य आरोपी फरार होने में सफल रहा।
थाना अध्यक्ष संजय दास ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि स्थानीय निवासी मनोज साह चोरी-छिपे शराब की बिक्री करता है। सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने उसके घर पर छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान घर के पीछे बाड़ी में रखे 7 प्लास्टिक के बोरों में 153 बोतल रॉयल स्टैग सहित अन्य ब्रांड की अंग्रेजी शराब तथा 270 बोतल देसी नेपाली शराब बरामद की गई।
छापेमारी के दौरान मनोज साह फरार हो गया, जबकि उसका एक निरूद्ध बालक को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर थाना लाया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि मनोज साह और उसके पुत्र के विरुद्ध भपटियाही थाना कांड संख्या 230/25 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
गिरफ्तार नाबालिग को विधि-नुसार कार्रवाई करते हुए बालगृह मधेपुरा भेज दिया गया है। पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश में लगातार प्रयासरत है।

कोई टिप्पणी नहीं