सुपौल। 11 नवंबर 2025 को होने वाले बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के मद्देनज़र मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शनिवार को त्रिवेणीगंज प्रखंड कार्यालय परिसर से एक भव्य मतदाता जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में निर्वाचन पर्यवेक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी त्रिवेणीगंज, प्रखंड विकास पदाधिकारी त्रिवेणीगंज सहित सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। रैली में बालिका उच्च विद्यालय त्रिवेणीगंज एवं उच्च विद्यालय त्रिवेणीगंज के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ स्वच्छता कर्मी एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।
रैली के दौरान प्रतिभागियों ने “पहले मतदान, फिर जलपान” और “आपका वोट, आपका अधिकार” जैसे प्रेरणादायक नारे लगाकर लोगों को मतदान के महत्व से अवगत कराया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम मतदाताओं को निर्भीक, निष्पक्ष एवं निडर होकर मतदान करने के लिए प्रेरित करना था।
रैली के समापन पर अधिकारियों ने कहा कि मतदान न केवल अधिकार है बल्कि लोकतंत्र को सशक्त करने का सबसे बड़ा माध्यम भी है। इसलिए हर मतदाता को 11 नवंबर को अपने मतदान केंद्र पर जाकर वोट अवश्य देना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं