सुपौल। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र स्वीप कोषांग के तहत शुक्रवार को भारत स्काउट एंड गाइड की ओर से एक भव्य मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली में सुपौल प्रखंड के लगभग 300 स्काउट एवं गाइड सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
रैली को जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी तारकेश्वर पटेल, जिला श्रम अधीक्षक, तथा जिला संगठन आयुक्त (भारत स्काउट एंड गाइड) संजय कुमार झा और कर्णपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली कर्णपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय से प्रारंभ होकर कर्णपुर राधा कृष्ण मंदिर तक गई और पुनः विद्यालय परिसर में लौटकर संपन्न हुई। इस दौरान स्काउट एवं गाइड के सदस्यों ने हाथों में तख्तियां और बैनर लिए नारे लगाते हुए नागरिकों से आगामी चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने, अपने मत का सदुपयोग करने और निष्पक्ष रूप से मतदान करने की अपील की।
कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाताओं, विशेषकर पहली बार मतदान करने वाले युवाओं (फर्स्ट टाइम वोटर्स) को जागरूक करना था ताकि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सक्रिय भागीदारी निभा सकें। पूरे कार्यक्रम में स्काउट एंड गाइड के बच्चों का उत्साह देखने लायक था। रैली के दौरान “सशक्त मतदाता, सशक्त लोकतंत्र”, “पहले मतदान, फिर जलपान” और “हर वोट जरूरी है” जैसे नारे गूंजते रहे।
भारत स्काउट एंड गाइड, सुपौल के जिला संगठन आयुक्त संजय कुमार झा ने बताया कि स्काउट एवं गाइड के सदस्य आगामी 11 नवंबर 2025 को होने वाले मतदान के दिन पंचायत स्तर पर सभी मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहकर मतदाताओं को जागरूक करने और आवश्यक सहायता प्रदान करने का कार्य करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं