सुपौल। आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन-2025 को लेकर मतदाता जागरूकता की दिशा में शुक्रवार को अनूपलाल यादव महाविद्यालय त्रिवेणीगंज में एक विशेष मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय इकाई के तत्वावधान में तथा स्वीप कोषांग, सुपौल के सहयोग से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हेमंत कुमार ने की, जबकि संचालन एवं आयोजन की जिम्मेदारी एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. विद्यानंद यादव ने निभाई। कार्यक्रम का मुख्य नारा सशक्त मतदाता, सशक्त लोकतंत्र था।
प्राचार्य डॉ. हेमंत कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि लोकतंत्र में मतदान का अधिकार नागरिकों का सबसे बड़ा अधिकार और कर्तव्य है। उन्होंने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव-2025 का दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा, इसलिए हर युवा और जागरूक नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह निर्भय, निष्पक्ष और नैतिक मतदान करे। उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत मतदान ही सशक्त लोकतंत्र की पहचान है और देश के उज्ज्वल भविष्य की नींव भी।
कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. विद्यानंद यादव ने स्वीप कोषांग की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान का उद्देश्य लोकतांत्रिक भागीदारी को बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में जागरूकता रैली निकाली, जिसमें नागरिकों को 11 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करने और धर्म, जाति, संप्रदाय से ऊपर उठकर मतदान करने का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण प्रो. अरुण कुमार, डॉ. अरविंद कुमार, प्रो. तरुण कुमार सिंह, प्रो. विनोद कुमार विमल, प्रो. बिरेंद्र कुमार, प्रो. राजकुमार यादव, प्रो. कुलानंद यादव, तृतीय इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. शंभू यादव और प्रो. कुमारी पूनम सहित अनेक शिक्षकेत्तर कर्मचारी जैसे अनुपम कुमार, सुरेंद्र कुमार, भूषण कुमार, दिलीप दिवाकर, गगन कुमार, दिग्दर्शन, रंजन कुमार, रत्नेश कुमार, सानु कुमार, करण कुमार कुणाल, बालकिशोर कुमार, नागेश्वर यादव, अशोक कुमार, प्रभात कुमार, मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवक प्रियांशु कुमारी, आस्था कुमारी, साक्षी कुमारी, दिव्या कुमारी, अनुप्रिया, सरिता कुमारी, सिमरन गोयल, मिनटी कुमारी, लवली कुमारी, बबली कुमारी, रंजीत कुमार, अभिनव कुमार सहित कई अन्य छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरे कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय परिसर में लोकतांत्रिक जागरूकता और देशभक्ति का माहौल बना रहा।

कोई टिप्पणी नहीं