सुपौल। समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय साप्ताहिक सोमवारीय समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों की प्रगति, लंबित कार्यों की स्थिति तथा जन-हित से जुड़े मुद्दों की विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान दाखिल-खारिज, न्यायालय संबंधी लंबित वाद, जिला जनता दरबार, मुख्यमंत्री ई-कम्प्लायंस डैशबोर्ड सहित कई महत्वपूर्ण विभागीय कार्यों की अद्यतन स्थिति पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी विभाग अपने-अपने लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन को प्राथमिकता दें, ताकि आम जनता को समय पर सेवाएं मिल सकें।
बैठक में उप विकास आयुक्त सारा अशरफ, अपर समाहर्त्ता सच्चिदानंद सुमन, वरिष्ठ उप समाहर्ता पुष्पा कुमारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सतीश कुमार रंजन, विशेष कार्य पदाधिकारी (गोपनीय शाखा) विकास कुमार कर्ण, वरिष्ठ उप समाहर्त्ता अंजु कुमारी, जिला योजना पदाधिकारी संतोष कुमार सहित कई अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
वहीं जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (BSWAN) के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।
जिलाधिकारी ने बैठक के अंत में सभी विभागों को पारदर्शिता, जवाबदेही और समयबद्धता के साथ कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि शासन की योजनाएँ धरातल पर प्रभावी रूप से लागू हो सकें।

कोई टिप्पणी नहीं