Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सुपौल व्यवहार न्याय मंडल का ग्यारहवाँ स्थापना दिवस उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न

 


सुपौल। सुपौल व्यवहार न्याय मंडल का ग्यारहवाँ स्थापना दिवस शनिवार को गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाया गया। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन और राष्ट्रीय गीत के साथ हुई। कार्यक्रम में न्यायाधीश मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि जिलाधिकारी सावन कुमार तथा पुलिस अधीक्षक एस आर शरथ सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल हुए।

अपने संबोधन में न्यायाधीश ने कहा कि न्यायालय का मूल उद्देश्य समाज में न्याय, समानता और विधि के शासन को सुदृढ़ करना है। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी के बढ़ते उपयोग से न्यायिक प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, सुलभ और प्रभावी बनाने की दिशा में निरंतर कार्य हो रहा है।

जिलाधिकारी  ने न्यायिक व्यवस्था को समाज की मजबूत आधारशिला बताते हुए कहा कि जिला प्रशासन कानून-व्यवस्था और न्यायिक प्रक्रिया को मजबूती देने के लिए हरसंभव सहयोग देता रहेगा। उन्होंने न्यायालय और प्रशासन के बीच बेहतर तालमेल को जनता के हित में अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।

वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कानून-व्यवस्था को प्रभावी बनाए रखना पुलिस विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने केस निपटान में गति, गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान और पीड़ितों के प्रति संवेदनशीलता पर विशेष जोर दिया।

स्थापना दिवस के अवसर पर न्यायिक पदाधिकारियों, अधिवक्ताओं एवं न्यायालय कर्मियों ने एक-दूसरे को बधाई देते हुए न्याय की त्वरित और निष्पक्ष सेवा के प्रति संकल्प पुनः दोहराया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं