Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बसंतपुर : किसान भूषण भिखारी मेहता के फार्म हाउस पर एग्रीकल्चर छात्रों का औद्योगिक परिभ्रमण, कृषि नवाचारों का प्रत्यक्ष प्रशिक्षण

 


सुपौल। नलनील वेलफेयर फाउंडेशन, खगड़िया एवं संदीप यूनिवर्सिटी, सूजोल (मधुबनी) के संयुक्त प्रयास से शनिवार को बीएससी एग्रीकल्चर के 7वें सेमेस्टर के 78 छात्र–छात्राओं का एक दिवसीय औद्योगिक परिभ्रमण कार्यक्रम बसंतपुर प्रखंड के रानीपट्टी स्थित किसान भूषण भिखारी मेहता के फार्म हाउस पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 18 छात्राएँ और शेष छात्र शामिल हुए।

परिभ्रमण के दौरान किसान भूषण भिखारी मेहता ने छात्रों को आधुनिक कृषि तकनीकों और बहुफसलीय खेती का लाइव प्रदर्शन कराया। उन्होंने ड्रेगन फ्रूट, केला, ब्लैक राइस, नर्सरी प्रबंधन, वर्मी कम्पोस्टिंग, पॉली हाउस फार्मिंग, ग्राफ्टिंग तकनीक आदि का विस्तृत प्रत्यक्ष प्रदर्शन किया। छात्रों ने इन सभी उन्नत कृषि नवाचारों का बारीकी से अवलोकन किया।

कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को कृषि क्षेत्र में मौजूद औद्योगिक अवसरों की पहचान, खेती में नवाचारों को अपनाने की प्रेरणा, तथा भविष्य में स्वयं और किसानों को नई तकनीकों से जोड़कर नए आयाम स्थापित करने की दिशा में प्रोत्साहित करना था। साथ ही, आधुनिक कृषि पद्धतियों को अपनाकर देश की GDP बढ़ाने में युवाओं की भूमिका पर भी चर्चा हुई।

इस पहल की सराहना करते हुए छात्रों ने कहा कि इस तरह के फील्ड विज़िट से उन्हें कृषि के वास्तविक स्वरूप, तकनीक और संभावनाओं को समझने में बड़ी मदद मिलती है।

कोई टिप्पणी नहीं