सुपौल। छातापुर प्रखंड क्षेत्र के जीवछपुर पंचायत में बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ताओं द्वारा बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास की हत्या के विरोध में पैदल मशाल आक्रोश मार्च निकाला गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे कथित अत्याचारों को लेकर कड़ा विरोध जताया और भारत सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की।
मशाल आक्रोश मार्च जीवछपुर पंचायत स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण से प्रारंभ होकर भीमपुर चौक तक पहुंचा, जहां कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश सरकार और अंतरिम सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने युनुस सहित बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का पुतला दहन भी किया।
मौके पर उपस्थित विहिप कार्यकर्ता मुकेश यादव एवं भोलेश्वर मुखिया ने कहा कि बांग्लादेश में जिस तरह से हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है, वह बेहद निंदनीय है। उन्होंने आरोप लगाया कि दीपू चंद्र दास की हत्या अमानवीय तरीके से की गई, जिससे पूरे हिंदू समाज में आक्रोश है। उन्होंने दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर बढ़ते अत्याचार को लेकर पूरा देश चिंतित है और सभी हिंदुओं को जाति-पाति से ऊपर उठकर एकजुट होने की आवश्यकता है। उन्होंने भारत सरकार से मांग की कि बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। इस आक्रोश मार्च में गुड्डू मंडल, आलोक मंडल समेत दर्जनभर से अधिक बजरंग दल एवं विहिप कार्यकर्ता शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं