सुपौल। छातापुर प्रखंड क्षेत्र के बलुआ बाजार स्थित भूतपूर्व रेल मंत्री स्वर्गीय ललित नारायण मिश्र की 52वीं पुण्यतिथि के आयोजन को लेकर उनके पैतृक परिसर में रविवार दोपहर एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता त्रिवेणीगंज एसडीएम अभिषेक कुमार ने की।
बैठक में त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विभाष कुमार, छातापुर बीडीओ डॉ. राकेश गुप्ता, छातापुर सीओ राकेश कुमार, बलुआ थानाध्यक्ष सुमित कुमार, छातापुर थानाध्यक्ष प्रमोद झा, ललितग्राम थानाध्यक्ष अंजलि कुमारी, भीमपुर थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार पाण्डेय, छातापुर स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी नवीन सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
समीक्षा बैठक में पुण्यतिथि कार्यक्रम को शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने को लेकर आवश्यक तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। एसडीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को कार्यक्रम से पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कार्यक्रम स्थल पर लोगों के बैठने के लिए कुर्सी व टेंट की व्यवस्था, पानी का छिड़काव, साफ-सफाई, पेयजल की उपलब्धता, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, मेडिकल टीम एवं अग्निशमन दल की तैनाती, सुरक्षा के दृष्टिकोण से पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था, मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक नियंत्रण एवं रूट मैप तैयार करने जैसे बिंदुओं पर विशेष रूप से निर्देश दिए गए।
बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की संभावित उपस्थिति को लेकर अभी कोई आधिकारिक सूचना प्राप्त नहीं हुई है। आयोजन को लेकर 30 दिसंबर को अंतिम समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी।
इस मौके पर नवीन मिश्र, संजय मिश्र, सुमित मिश्र, जगदानंद मिश्र, जयकृष्ण गुरमेटा, रणजीत मिश्र, मुखिया रामजी मंडल, पैक्स अध्यक्ष प्रभात मिश्र, शालिग्राम पांडेय, अजय मिश्र रिंकू, मुन्ना साह, बाली यादव, रमैया झा, प्रवीण मेहतर, मुक्कू झा, आचार्य धर्मेंद्र नाथ मिश्र सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं