सुपौल। त्रिवेणीगंज से झरकहा जाने वाली सड़क मार्ग पर रविवार दोपहर एक सड़क दुर्घटना हो गई। थाना क्षेत्र अंतर्गत आर.के.बी.ए. हाईस्कूल के समीप बाइक और ई-रिक्शा की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे में घायल युवक सड़क पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को पुलिस वाहन से अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में भर्ती कराया।
अनुमंडलीय अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक श्रवण कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया।
घायल युवक की पहचान नगर परिषद क्षेत्र के पतरघट्टी वार्ड नंबर 5 निवासी राजू सरदार के 22 वर्षीय पुत्र सोनू सरदार के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि सोनू अपने घर से संदेश लेकर अपनी बहन के यहां लतौना दक्षिण पंचायत के मटकुरिया गांव जा रहा था। इसी दौरान नगर परिषद क्षेत्र के बंसी चौक स्थित आर.के.बी.ए. हाईस्कूल के पास उसकी बाइक की टक्कर एक ई-रिक्शा से हो गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं