Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बसंतपुर : 14 पंचायतों में किसान रजिस्ट्री को लेकर विशेष शिविर, 25 हजार से अधिक ई-केवाईसी पूर्ण

 


सुपौल। बसंतपुर प्रखंड के सभी 14 पंचायतों में किसान रजिस्ट्री को लेकर विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर 17 जनवरी से 21 जनवरी तक संचालित होगा। रविवार को शिविर के दूसरे दिन सभी पंचायत भवन एवं पंचायत सरकार भवन में कैंप लगाकर किसानों का ई-केवाईसी कराया गया, वहीं राजस्व कर्मियों के माध्यम से फार्मर रजिस्ट्री का कार्य भी किया गया।

शिविर के दौरान कृषि विभाग से जुड़े पदाधिकारी एवं कर्मी सक्रिय रूप से मौजूद रहे। मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी अमित कुमार, प्रखंड कृषि समन्वयक राजीव रंजन, धर्मेन्द्र कुमार, ज्योति कुमारी, सभी पंचायतों के कृषि सलाहकार, विकास मित्र एवं राजस्व कर्मी किसानों की सहायता करते नजर आए।

प्रखंड कृषि समन्वयक धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि अब तक कुल मिलाकर लगभग 25 हजार किसानों का ई-केवाईसी तथा 5945 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री का कार्य पूरा कर लिया गया है। शेष किसानों का कार्य शिविर की अवधि के दौरान पूर्ण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

हालांकि विशेष शिविर में पहुंचे कई किसानों ने बताया कि ई-केवाईसी प्रक्रिया में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही है, लेकिन फार्मर रजिस्ट्री के दौरान आधार कार्ड में दर्ज नाम और भूमि के दस्तावेजों में दर्ज नाम में अंतर होने के कारण समस्या उत्पन्न हो रही है। किसानों का कहना है कि अधिकांश मामलों में नाम की त्रुटि के कारण पंजीकरण बाधित हो रहा है, जिसका शीघ्र समाधान आवश्यक है।

कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को आश्वस्त किया है कि संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देशों के तहत कार्रवाई की जा रही है, ताकि अधिक से अधिक किसान योजना का लाभ उठा सकें।

कोई टिप्पणी नहीं