Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : शिक्षक प्रवीण कुमार के स्थानांतरण पर विद्यालय परिवार ने दी सम्मानपूर्ण विदाई

 


सुपौल। छातापुर प्रखंड क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय सरदार टोला, लालगंज में पदस्थापित शिक्षक प्रवीण कुमार के स्थानांतरण पर शनिवार को बिदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्रधानाध्यापक संतोष कुमार पासवान उर्फ पप्पुजी के नेतृत्व में किया गया।

ज्ञात हो कि प्रवीण कुमार 12 जनवरी को हुए स्थानांतरण के बाद सहरसा जिले के कहरा प्रखंड के लिए स्थानांतरित हो गए हैं। वे विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक की जिम्मेदारी भी संभाल चुके थे। समारोह के दौरान उन्हें पाग, शॉल, माला एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानपूर्वक विदाई दी गई।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक संतोष कुमार पासवान ने कहा कि प्रवीण कुमार ने वर्ष 2007 में विद्यालय में योगदान दिया था और अपने 19 वर्षों के कार्यकाल में विद्यालय का सफल संचालन करते हुए एक बेहतर शैक्षणिक माहौल तैयार किया। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा स्थापित शैक्षणिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने का प्रयास किया जाएगा।

कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों ने भी प्रवीण कुमार के कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं विदाई के दौरान भावविभोर प्रवीण कुमार ने विद्यालय परिवार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान सभी शिक्षकों का भरपूर सहयोग और समर्थन मिला, जिसे वे कभी नहीं भूलेंगे।

मौके पर सहायक शिक्षक सुमित प्रकाश, अब्दुल कलाम आजाद, रिंकी कुमारी, रवि कुमार, अमित ठाकुर सहित कई अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं