सुपौल। संगठन निरीक्षक बैठक के तहत जन सुराज द्वारा यह अहम बैठक सुपौल के जिला कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक वरिष्ठ नेता किशोर कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए किशोर कुमार ने कहा कि जन सुराज एक राजनीतिक दल है और राज्य में आयोजित होने वाले सभी चुनावों में जन सुराज भाग लेगा। उन्होंने कहा की भले ही इस बार के चुनावी परिणाम जन सुराज के लिए उत्साहवर्धक या अपेक्षित नहीं रहे हों, लेकिन इससे संगठन का संकल्प कमजोर नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा की राज्य की मौजूदा स्थिति आज बेरोज़गारी और पलायन जैसे गंभीर सवाल खड़े कर रही है। बड़ी संख्या में युवा रोज़गार की तलाश में राज्य से बाहर पलायन करने को मजबूर हैं, जो व्यवस्था की विफलता को दर्शाता है। जन सुराज इन मुद्दों को केंद्र में रखकर जनता के बीच जाएगा, पार्टी आने वाले समय में संगठन को और मजबूत करते हुए जनता से सीधा संवाद स्थापित करेगी। बैठक में संगठन के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं