सुपौल। प्रतापगंज प्रखंड अंतर्गत सुरजापुर पंचायत स्थित हाजी नजीबुल्लाह प्लस टू उच्च विद्यालय सुरजापुर परिसर में गुरुवार की शाम पीसीसी नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 02 का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का पहला लीग मैच जमशेद 11 सुपौल बनाम एमएससीसी फारबिसगंज के बीच खेला गया। टॉस जीतकर जमशेद 11 सुपौल ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जमशेद 11 की ओर से ओपनिंग करने उतरे सनी काटमासी शुरुआत से अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 47 बॉल में सर्वाधिक 60 रन का योगदान दिया। जमशेद 11 सुपौल 16.2 ओवर में मात्र 113 रन बनाकर सभी विकेट गंवा दिए। एमएससीसी फारबिसगंज की ओर से अशफाक व विशाल ने दो-दो विकेट प्राप्त किया। जबकि रोनी सिंह ने तीन विकेट चटकाये।
जवाब में 113 रन का पीछा करने उतरी एमएससीसी फारबिसगंज मात्र 8.4 ओवर में अपने दो विकेट खोकर मैच को जीत लिया। एमएससीसी फारबिसगंज की ओर से अमरेंद्र कुमार 22 बॉल में 44 रन और रोनी सिंह ने 19 बॉल में 34 रन बनाया। मैन ऑफ द मैच एमएससीसी फारबिसगंज के रोनी सिंह को घोषित किया गया। उन्हें ट्रॉफी के साथ 01 हजार 600 रूपये नगद राशि भी प्रदान किया गया। अंपायर की भूमिका में रिजवान आलम और इमरान आलम थे। कॉमेंटेटर की कमान अशरफ जावेद, तनवीर आलम, रब्बा आलम और अरमान सैफी ने संभाली। जबकि स्कोरर इम्तियाज आलम और नाजिम आलम थे। इससे पहले मैच का उदघाटन थानाध्यक्ष प्रमोद झा, उप प्रमुख कार्तिक भिंडवार, पूर्व प्रमुख रमेश प्रसाद यादव, मुखिया रंजीत प्रसाद सिंह, कमेटी के अध्यक्ष सफीउल्लाह अंसारी, सचिव जफरुल हसन, मैनेजर हाजी हसमतुल्लाह अंसारी ने सामूहिक रूप से फीता काट कर किया।

कोई टिप्पणी नहीं