सुपौल। प्रतापगंज थाना क्षेत्र के भवानीपुर दक्षिण पंचायत स्थित वार्ड नंबर 12 में बुधवार की रात अचानक बिजली की शॉर्ट-सर्किट से आग लगने के कारण दो परिवार का दो घर, 11 मवेशी, एक ऑटो, अनाज व कपड़े जलकर राख हो गया। इस अग्निकांड में करीब 07 लाख की संपत्ति जलने का अनुमान है। इस संबंध में पीड़ित परिजनों ने बताया कि घर के पुरुष लोग रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में गये हुए थे। घर में 65 वर्षीय प्रेमलाल मंडल तथा 55 वर्षीया बीमार उसकी पत्नी सेवकी देवी तथा दूसरे घर में बच्चे सोए हुए थे। रात्रि के करीब 01 बजे अचानक बिजली की चिंगारी से घर में आग लग गई। आग की ताप के कारण प्रेमलाल मंडल की आंख खुली तो देखा कि घर में आग लगी हुई है। जैसे-तैसे घर से अपनी पत्नी तथा दूसरे घर से बच्चे को बाहर निकाल कर जोर-जोर से शोर मचाने लगा। आग लगने की आवाज सुन ग्रामीण भी घटना स्थल पर पहुंच कर आग बुझाने की कोशिश करने लगे। आग लगने की सूचना थाना को दी गई। जब तक दमकल व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू कर पाया जाता, तब तक आग की लपटों से प्रेमलाल मंडल तथा बबलू मंडल का घर जल कर राख हो गया। इस आगलगी में बबलू मंडल का दो गाय, दो बछड़ा, एक ऑटो, अनाज व कपड़ा तथा प्रेमलाल मंडल का दो गाय, एक बछड़ा, चार बकरी, अनाज व कपड़ा जलकर राख हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही जनप्रतिनिधि व सीओ कार्यालय से कर्मचारी राहुल कुमार घटना की विस्तृत जानकारी ली तथा जल्द से जल्द पीड़ित परिजनों को उचित मुआवजा देने की बात कही।
प्रतापगंज : बिजली की शॉर्ट-सर्किट से लगी आग में दो घर सहित करीब 07 लाख की संपत्ति जली
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं