सुपौल। सदर प्रखंड कार्यालय के सभागर भवन में शुक्रवार को सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति गामी की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित की गयी। बैठक के माध्यम से लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत सुपौल प्रखंड के सभी मुखिया, आवास सहायक, स्वच्छता पर्यवेक्षक, कार्यपालक सहायक, किसान सलाहकार, लेखापाल, कनीय अभियंता एवं सभी पीआरएस को जागरूकता किया गया। बैठक में सभी को यह बताया गया कि लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने हेतु प्रत्येक व्यक्ति का वोट मूल्यवान है। "छोड़कर घर का सारा काम-पहले करेंगे हम मतदान"। साथ ही सदर प्रखंड अंतर्गत जिन मतदान केंद्रों पर वोट का प्रतिशत 50 से कम है, वहां पर विशेष जागरूकता चलाकर वोट के प्रतिशत को बढ़ाते हुए 80 प्रतिशत किया जाना है। बैठक में मौजूद लोगों को बताया कि प्रखंड प्रशासन के माध्यम से सभी पंचायत में संचालित होने वाले संध्या चौपाल में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। बीडीओ द्वारा सभी को विशेष तौर से यह समझाया गया कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए पंचायत में रह रहे वैसे लोगों को चिन्हित किया जाए, जो वोट देने के लिए मतदान केंद्र पर नहीं पहुंच पाते हैं। मतदाताओं के बीच मतदान के प्रचार प्रसार निष्पक्ष तरीका से होना चाहिए, इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए। अपने पोषक क्षेत्र में घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक करें। बैठक के अंत में लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने हेतु सभी से अपील की गई कि जाति, धर्म और संप्रदाय से ऊपर उठकर स्वयं भी वोट करें और अपने आस पड़ोस के लोगों से भी वोट करवाये। बैठक में कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक एवं आवास पर्यवेक्षक उपस्थित थे।
लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने हेतु प्रत्येक व्यक्ति का वोट है मूल्यवान : बीडीओ
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं