सुपौल। सदर प्रखंड के घुरण पंचायत के वार्ड नंबर 10 में अगलगी पीड़ितों को तत्काल राहत देने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार एवं अंचलाधिकारी अलका कुमारी की उपस्थिति में सामुदायिक रसोई की शुरुआत की गई। वार्ड संख्या 10 में बने पशु शेड में ही सामुदायिक रसोई को चलाया गया तथा उसके प्रांगण में अगलगी पीड़ितों को भोजन कराया गया। अनुमंडल पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी द्वारा भी लोगों को भोजन परोस कर खिलाया गया। लगभग दो सौ लोगों को प्रतिदिन भोजन कराने की व्यवस्था की गई है। हल्का कर्मचारी एवं अंचल निरीक्षक के द्वारा इसका संचालन किया जा रहा है। इसके साथ ही स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा भी आवश्यक सहयोग किया जा रहा है।
अगलगी पीड़ितों को राहत दिलाने हेतु सामुदायिक रसोई का किया गया संचालन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं