Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पिपरा : लोहिया चिकित्सा महाविद्यालय का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे शिलान्यास, सभी तैयारी पूरी

सुपौल। पिपरा प्रखंड में मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल शनिवार को मूर्त्त रूप लेने जा रहा है। पिपरा प्रखंड के दीनापट्टी पंचायत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोहिया चिकित्सा महाविद्यालय का शनिवार को दिन के 10 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास करेंगे। मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास को लेकर आमलोगों में खुशी व उत्साह है। वहीं प्रशासन भी इस क्षण को अविस्मरणीय बनाने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत हैं। लोहिया चिकित्सा महाविद्यालय परिसर को पूरी तरह सजाया जा रहा है। स्टेज व पंडाल बनाया गया है। जहां आगुंतकों को बैठने की व्यवस्था की गई है। इस अविस्मरणीय क्षण को यादगार बनाने के लिए क्षेत्रीय सांसद दिलेश्वर कामैत, विधायक रामविलास कामत सहित जिले के कई राजनेता, जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम को लेकर डीएम कौशल कुमार दीनापट्टी स्थित निर्माणाधीन लोहिया चिकित्सा महाविद्यालय स्थल का कई दिनों से निरीक्षण कर रहे हैं। शनिवार को भी जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उनके साथ एडीएम राशिद कलीम अंसारी, एसडीएम इंद्रवीर कुमार, बीडीओ शिवेश कुमार सिंह, सीओ उमा कुमारी भी उपस्थित थे। जिलाधिकारी द्वारा पदाधिकारियों को आवश्यक तैयारी ससमय पूरा करने का निर्देश दिया गया।


 

कोई टिप्पणी नहीं