सुपौल। राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 4 में स्थानीय रामप्रसाद साह के घर में की अचानक आग लग जाने से एक घर सहित घर में रखा फर्नीचर, अनाज, बर्तन, कपड़ा आदि जलकर राख हो गया। हालांकि लोगों ने घटना की सूचना दमकल विभाग के कर्मियों को भी दिया, लेकिन दो घंटे बाद जबतक दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची, तबतक लोगों ने आग पर काबू पा लिया था। गृहस्वामी रामप्रसाद साह ने बताया कि वे लोग करीब ग्यारह बजे तक खाना खाकर सो गए थे, करीब पौने बारह बजे रात में आग की लपटें व गर्म हवा से उनलोगों की नींद खुली तो देखा कि आग लगी हुई है। इसके बाद उन्होंने हो हल्ला कर आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दिया। जिसके बाद आसपास के लोगों ने अथक परिश्रम करते हुए करीब दो घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक घर सहित घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था। पीड़ित ने बताया कि इस अगलगी की घटना में हजारों रुपये की क्षति का अनुमान है। पीड़ित ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने राघोपुर थाना तथा अंचल कार्यालय में भी आवेदन देकर सूचित किया है।
राघोपुर : आग लगने से लाखों की संपत्ति जली, दो घंटे बाद आग पर पाया गया काबू
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं