Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

नदी में डूबने से लगातार दूसरे द‍िन एक और बच्‍ची की मौत



सुपौल। नदी थाना क्षेत्र की ललमनिया पंचायत स्थित मुसहरी टोला के समीप तिलयुगा नदी में लगातार दूसरे दिन डूबने से रविवार की दोपहर एक और बच्ची की मौत हो गई। स्थानीय लोगों के सहयोग से बच्ची का शव नदी से बाहर निकाला गया। शव मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। मृतक की पहचान मरौना अंचल क्षेत्र के ललमनियां पंचायत स्थित मुसहरी टोला निवासी बुधन सदा की लगभग 07 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा कि रविवार की दोपहर पड़ोस के बच्चे व अन्य लोगों के साथ बच्ची नदी किनारे से मिट्टी निकालने गई थी। इसी बीच बच्ची नदी में नहाने लगी और गहराई में जाने से वह डूब गई। डूबता देख प्रत्यक्षदर्शियों के द्वारा शोरगुल करने पर स्थानीय लोगों ने नदी में तैराकी कर बच्चे को काफी देर बाद ढूंढ निकाला, लेकिन नदी से बाहर निकलने पर बच्चे की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पर पहुंचे ललमनिया पंचायत के मुखिया अनिल आनंद ने बताया कि वार्ड नंबर 11 स्थित मुसहरी की घटना है। इधर घटना की सूचना पर नदी थानाध्यक्ष राजू कुमार व पुलिस बल पहुंची। पुलिस मामले की तहकीकात व आवश्यक कार्रवाई की प्रकिया में जुट गई है।



कोई टिप्पणी नहीं