Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

चोरी की 02 हजार 372 किलोग्राम विद्युत तार बरामद, गिरोह का एक चोर धराया, अन्‍य की जल्‍द होगी गिरफ्तारी



सुपौल। भपटियाही थाना क्षेत्र के मझौआ गांव से अज्ञात चोरों ने 25 मई को उत्तर बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा 33 केवी विद्युत संचरण के लिए रखे गये तार की चोरी कर ली गयी। इसको लेकर विभाग द्वारा भपटियाही थाना में कांड दर्ज कराया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शैशव यादव ने एक एसआईटी टीम का गठन भपटियाही थानाध्यक्ष किशोर कुमार के नेतृत्व में किया। टीम द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान प्रारंभ किया गया। जहां टीम को एक माह के भीतर बड़ी सफलता मिली। एसपी श्री यादव ने आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि गठित टीम द्वारा सूचना एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर कार्रवाई करते हुए अंतरजिला गिरोह के शातिर तार चोर अररिया जिला अंतर्गत नरपतगंज थाना क्षेत्र के दरगाहीगंज वार्ड नंबर निवासी 09 रौशन कुमार यादव को रंगेहाथ शनिवार को भपटियाही में चोरी करते पकड़ा। गिरफ्तार चोर के पास से सात हजार रुपये एवं एक मोबाईल भी जब्त किया गया। गिरफ्तार चोर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गिरफ्तार चोर से पूछताछ के आधार पर नरपतगंज थाना अंतर्गत पलासी गांव के समीप राजेंद्र यादव के गोदाम से 65 बंडल करीब 02 हजार 372 किलोग्राम चोरी की तार बरामद किया गया. गठित एसआईटी टीम में सब इंस्पेक्टर मुकुल आजाद, संजना कुमारी, नीतू कुमारी, एएसआई विनय कुमार यादव, मनु कुमार, अमित श्रीवास्तव एवं जय प्रकाश सिंह शामिल थे। एसपी श्री यादव ने कहा कि टीम में शामिल सदस्यों को पुरस्कृत किया जायेगा।
   

कोई टिप्पणी नहीं