Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बाबा श्री श्याम मंदिर स्थापना के दूसरी वर्षगांठ पर निकाली गयी निशान यात्रा, सांस्‍कृतिक कार्यक्रम का भी हुआ आयोजन



सुपौल। राधा-कृष्ण ठाकुरबाड़ी परिसर में बाबा श्री श्याम मंदिर के स्थापना की दूसरी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में श्री श्याम परिवार द्वारा विभिन्‍न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। सुबह 7:00 बजे मालगोदाम प्रांगण से निशान यात्रा निकाली गई। जिसमें सूरतगढ़ से लाये गये निशान ध्वज मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। इस निशान यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया, जो ढोल नागारों की धूम पर नाचते-गाते बाबा का जयकारा लगाते हुए स्टेशन चौक से मुख्य डाकघर होते हुए मंदिर प्रांगण में पहुंचे। जहां भक्तजनों पर पुष्प वर्षा की गई। सूरतगढ़ से लाये गये निशान को विधि पूर्वक वहां स्थापित किया गया। 10:30 बजे से ज्योति पूजन कर कटिहार से पधारे भक्ति संगीत के बेताज बादशाह अमित पौद्दार द्वारा भक्ति संगीत की अमृत गंगा बहाकर उपस्थित श्रद्धालु का मन मोह लिया। भक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत शहर की सैकड़ों महिला-पुरुष श्रीश्याम अखंड पाठ का हिस्सा बने। कार्यक्रम संध्या सात बजे तक चला। आरती के बाद भंडारा प्रसाद का भी आयोजन किया गया। श्रीश्याम परिवार के अध्यक्ष दामोदर प्रसाद अग्रवाल व सचिव सुनील संथालिया ने बताया कि मंदिर स्थापना का यह द्वितीय वर्ष है। जिसका भव्य आयोजन किया गया। इसके अलावा भी साल के मध्य में बाबा से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर भक्तों को रिझाया जाता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री श्याम परिवार के सदस्यों तन-मन-धन से अपना सक्रिय योगदान दिया।

कोई टिप्पणी नहीं