सुपौल। राघोपुर थाना क्षेत्र के फिंगलास पंचायत के वार्ड नंबर 09 स्थित गम्हरिया उप शाखा नहर में शुक्रवार को एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। लोगों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद राघोपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज जांच शुरू कर दिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह जब गांव के कुछ लोग नहर के समीप घूमने गए तो देखा कि नहर में एक लाश तैर रही है। जिसके बाद इसकी सूचना राघोपुर पुलिस को दी गई। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद नहर से शव को बाहर निकलवा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई। जानकारी अनुसार महिला की उम्र करीब 35 साल बतायी जा रही है। मृत महिला कौन है, कहां की है और कैसे उसकी मौत हुई है, इस बात को लेकर लोगों में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है। फिलहाल पुलिस शव की पहचान में जुट गई है। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है। शव के शिनाख्त की प्रक्रिया की जा रही है।
राघोपुर : गम्हरिया उप शाखा नहर में तैरता मिला अज्ञात महिला का शव
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं