सुपौल। जिला परिवहन कार्यालय द्वारा सड़क सुरक्षा माह (जनवरी 2025) के अंतर्गत शनिवार को जिले में "रोको-टोको अभियान" चलाया गया। इस विशेष अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति आमजनों को जागरूक करना था। अभियान के तहत, हेल्मेट और सीट बेल्ट का उपयोग न करने वाले वाहन चालकों को रोका गया और गुलाब का फूल देकर हेल्मेट एवं सीट बेल्ट पहनने के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। वहीं जो लोग नियमों का पालन कर रहे थे, उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए चॉकलेट देकर सम्मानित किया गया।
अपर जिला परिवहन पदाधिकारी बसुन्धरा प्रियदर्शिनी, मोटर यान निरीक्षक समिता कुमारी, प्रदीप कुमार और प्रवर्तन अवर निरीक्षक निशा कुमारी ने लोगों को सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने बताया कि हेल्मेट और सीट बेल्ट का सही उपयोग न केवल चालक की सुरक्षा सुनिश्चित करता है बल्कि अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए भी आवश्यक है।
इस मौके पर अधिकारियों ने बताया कि सड़क सुरक्षा एक सामूहिक जिम्मेदारी है और इसे सफल बनाने के लिए सभी को नियमों का पालन करना जरूरी है। अभियान में आम जनता की भागीदारी ने इसे और प्रभावी बनाया। कई लोगों ने इस पहल की सराहना की और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने का संकल्प लिया। बताया गया कि सड़क सुरक्षा माह के तहत जिले में आने वाले दिनों में और भी जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं