सुपौल। युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों एवं समर्थकों के साथ मोहनिया चौक से लेकर बेला गांव होते हुए वीणा को जाने वाली मुख्य सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया गया। यह सड़क परशर्मा चौक (सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग) से सिंघेश्वर को जोड़ती है, जो कई गांवों के लिए जीवनरेखा के समान है।
श्री झा ने इस मौके पर कहा कि यह सड़क पिछले कई वर्षों से जर्जर स्थिति में है, लेकिन इसके पुनर्निर्माण को लेकर प्रशासनिक स्तर पर अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी इस संबंध में विरोध प्रदर्शन एवं धरना आयोजित कर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन अब तक सड़क निर्माण को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया।
झा ने चेतावनी भरे स्वर में कहा कि यदि शीघ्र ही इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया, तो इस बार क्षेत्र की जनता वोट का बहिष्कार करेगी। आए दिन हो रही दुर्घटनाओं और आवागमन में हो रही दिक्कतों के लिए सरकार जिम्मेदार होगी।
उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की सरकार भले ही फोर लेन और सिक्स लेन का निर्माण कर रही हो, लेकिन गांव-देहात की सड़कें आज भी उपेक्षा का शिकार हैं। नाली-गली योजना भी पूरी तरह फ्लॉप साबित हो रही है।
प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन से मांग की कि मोहनिया-वीणा-बेला मार्ग को तुरंत मरम्मत कर आम जनता को राहत पहुंचाई जाए। लक्ष्मण झा ने जिलाधिकारी सुपौल को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि यदि इस बार भी कोई कार्यवाही नहीं हुई, तो अनिश्चितकालीन आमरण अनशन की शुरुआत की जाएगी।
प्रदर्शन में अंशु कुमार झा, विवेक कुमार, रूपेश कुमार, श्री चंद्र प्रताप यादव, गंगासागर सदा, शंभू सदा, काली देवी, फूलमती देवी, अर्जुन कुमार, ललन कुमार समेत कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं