सुपौल। जिला जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि एक समय था जब बिहार में लोकतंत्र की जगह परिवारतंत्र हावी था। शासन और कानून-व्यवस्था नाम मात्र के थे, सबकुछ केवल कागजों पर चलता था। लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उस अंधकारमय युग से बिहार को निकाल कर एक विकसित और आत्मनिर्भर राज्य की नींव रखी है।
रविवार को जिला जदयू कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब उस पुराने युग को कभी वापस नहीं आने देगी। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा हाल के दिनों में लिए गए दो बड़े फैसलों को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि ये फैसले समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के जीवन में परिवर्तन लाएंगे।
उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये किया गया है, जिससे लाखों बुजुर्गों, विधवाओं और निसहाय लोगों को सीधा लाभ मिल रहा है। साथ ही 125 यूनिट मुफ्त बिजली की सुविधा ने गरीब परिवारों के घरों में उजाला लाने का काम किया है। इसके लिए ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव भी बधाई के पात्र हैं।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि राज्य सरकार हर पंचायत में विवाह मंडप का निर्माण करवा रही है, जिससे ग्रामीण स्तर पर गरीब परिवारों को सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन में सुविधा मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रही है। साथ ही शहरी इलाकों में पाइपलाइन के माध्यम से घरेलू गैस उपलब्ध कराने की योजना भी अंतिम चरण में है।
राजेंद्र यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार की राजनीति में ईमानदारी, सेवा और विकास की नई मिसाल पेश की है। यह आदर्श भविष्य की राजनीति के लिए मार्गदर्शन का काम करेगा।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव अमर कुमार चौधरी, जिला संगठन प्रभारी रामबाबू कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष हरेकांत झा, महासचिव खुर्शीद आलम, प्रवक्ता प्रमोद कुमार मंडल, ओमप्रकाश यादव, प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार अजनबी, छात्र जदयू जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार और मीडिया प्रभारी ऋषभ मंडल सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं