- जल संसाधन विभाग व आपदा प्रबंधन टीम को दिए सतत निगरानी के निर्देश
सुपौल। कोसी नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। रविवार को अपर समाहर्ता सच्चिदानंद सुमन ने पूर्वी कोसी तटबंध के विभिन्न स्परों एवं गाइड बांध का निरीक्षण कर तटबंध की स्थिति का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता ने जल संसाधन विभाग के कनीय अभियंता महंत किशोर दास एवं अंचलाधिकारी धीरज कुमार को पूर्वी कोसी तटबंध और गाइड बांध की सतत निगरानी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कोसी नदी में अचानक एक लाख क्यूसेक से अधिक पानी की वृद्धि हुई है, जो चिंता का विषय है। हालांकि, कोसी नदी में जलस्तर का उतार-चढ़ाव सामान्य प्रक्रिया है, फिर भी किसी भी आपात स्थिति से निपटने को लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयार है।
इस निरीक्षण अभियान में आपदा प्रबंधन प्रभारी मुकेश कुमार यादव, सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी चंद्रभूषण कुमार, सीओ धीरज कुमार, राजस्व अधिकारी राकेश रंजन, जल संसाधन विभाग से एसडीओ भारतेंदु पंकज, एसडीओ मो. सनाउल्लाह, कनीय अभियंता आशुतोष कुमार, सुबोध कुमार, सीआई दशरथ मड़ैया, राजस्व कर्मचारी अमित कुमार, प्रभात कुमार, मो. इसराफिल अहमद समेत अन्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।
प्रशासन ने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और बाढ़ से संबंधित किसी भी आपात जानकारी के लिए प्रशासन से तुरंत संपर्क करें।
कोई टिप्पणी नहीं