Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

स्वतंत्रता सेनानी चन्द्रशेखर आजाद की जयंती पर व्यापार संघ कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित



सुपौल। सुपौल स्थित व्यापार संघ कार्यालय में भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी चन्द्रशेखर आजाद की जयंती पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापार संघ के अध्यक्ष अमर कुमार चौधरी ने की।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि चन्द्रशेखर आजाद एक वीर क्रांतिकारी और अद्वितीय स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने महज 15 वर्ष की आयु में महात्मा गांधी के असहयोग आंदोलन में भाग लेकर स्वतंत्रता संग्राम की राह पकड़ ली थी। उन्होंने कहा कि आजाद ने अपने साहस और पराक्रम से अंग्रेजी हुकूमत को चुनौती दी और देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।

अमर कुमार चौधरी ने युवाओं से चन्द्रशेखर आजाद के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी को उनके साहस, देशभक्ति और बलिदान को आत्मसात करना चाहिए।

कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग उपस्थित थे, जिनमें सतीश कुमार चौधरी, रामकुमार चौधरी, योगेन्द्र प्रसाद साह, जगन्नाथ चौधरी, गुरू प्रसाद गुप्ता, योगेन्द्र चौधरी, राजेश कुमार, दिलीप कुमार चौधरी, दिलीप शर्मा, रंजन कुमार सिंह, चंदन कुमार चौधरी, संजय कुमार और बलराम कुमार प्रमुख रूप से शामिल थे।

कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने चन्द्रशेखर आजाद के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

कोई टिप्पणी नहीं