सुपौल। जिले के सभी अंचलों के विभिन्न घाटों पर जितिया महापर्व को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं। जिला आपदा मास्टर ट्रेनर एवं आपदा मित्रों की तैनाती घाटों पर की गई है, ताकि पर्व में उमड़ी भीड़ के बीच श्रद्धालुओं को सुरक्षित माहौल मिल सके।
आपदा प्रबंधन दल लगातार निगरानी कर रहा है और प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित राहत एवं सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा प्रशासन की प्राथमिकता है, ताकि लोग निश्चिंत होकर पूजा-अर्चना व स्नान कर सकें।
जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे पर्व के दौरान भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सतर्क रहें और किसी प्रकार की आपदा संबंधी स्थिति उत्पन्न होने पर तुरंत सूचना दें, ताकि समय पर मदद उपलब्ध कराई जा सके।
इस प्रकार, जितिया महापर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।
कोई टिप्पणी नहीं