सुपौल। जिले के सभी थानों में शनिवार को चौकीदारी परेड का आयोजन किया गया। इस दौरान थानाध्यक्षों द्वारा सभी चौकीदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
अधिकारियों ने चौकीदारों को स्पष्ट कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में होने वाली किसी भी घटना की त्वरित जानकारी थाना प्रभारी को दें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके और किसी भी घटना का शीघ्र निष्पादन हो।
चौकीदारों को सतर्क रहते हुए क्षेत्र में गश्त करने और आपराधिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखने का भी निर्देश दिया गया। प्रशासन का मानना है कि चौकीदारों की सक्रियता से अपराधों पर नियंत्रण में काफी मदद मिलेगी।
कोई टिप्पणी नहीं