सुपौल। अनुमंडल अस्पताल में जांच के दौरान शुक्रवार को डेंगू के दो मरीजों की पुष्टि हुई है। दोनों मरीज बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के ह्रदयनगर पंचायत के भवानीपुर वार्ड संख्या 07 के निवासी बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, दोनों ही रोगियों को बीते कुछ दिनों से बुखार, जुकाम और शरीर में दर्द की शिकायत थी।
अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में दोनों मरीज डेंगू पॉजिटिव पाए गए, लेकिन रिपोर्ट प्राप्त करने से पहले ही दोनों अस्पताल से फरार हो गए। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत बसंतपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सूचित किया।
अस्पताल प्रबंधक अविनाश कुमार ने बताया कि दोनों मरीजों को आगे की प्रक्रिया के तहत सुपौल सदर अस्पताल में एलिजा जांच के लिए भेजा जाएगा। एलिजा टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर डेंगू की पूरी तरह पुष्टि हो जाएगी।
उन्होंने बताया कि सतर्कता के तौर पर संबंधित इलाके में फॉगिंग कराने और लोगों को जागरूक करने की व्यवस्था की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं