सुपौल। वरीय उप समाहर्ता सह जिला प्रोग्राम पदाधिकारी अंजू कुमारी ने मंगलवार को आईसीडीएस सुपौल अंतर्गत निर्मली परियोजना के नगर पंचायत निर्मली एवं मझारी पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान केंद्र संख्या 48, 52, 54, 62, 63 और 67 की जांच की गई, जो सभी खुले पाए गए।
निरीक्षण के क्रम में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने सेविकाओं को निर्देश दिया कि “पोषण भी, पढ़ाई भी” अभियान से जुड़ी सभी गतिविधियों को नियमित रूप से संचालित करें। साथ ही लाभार्थियों का FRS, eKYC, Abha ID, HCM, THR, Opening एवं पोषण ट्रैकर ऐप से संबंधित सभी प्रविष्टियां समय पर अपलोड करने को कहा गया।
उन्होंने बच्चों और आंगनबाड़ी केंद्रों की साफ-सफाई पर विशेष बल देते हुए निर्देश दिया कि बच्चों को समय पर नाश्ता उपलब्ध कराया जाए, प्रतिदिन ECCE गतिविधि कराई जाए तथा गर्म पका भोजन शत-प्रतिशत बच्चों तक पहुँचे यह सुनिश्चित किया जाए।
निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बच्चों के पोषण और शिक्षा की गुणवत्ता में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं