सुपौल। महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार पटना के निर्देशानुसार संकल्प: जिला हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वीमेन योजना अंतर्गत 2 से 12 सितंबर तक दस दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार, 09 सितंबर 2025 को जिला अंतर्गत विद्युत सभागार, सदर प्रखंड में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत बालिकाओं एवं महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर जागरूकता अभियान एवं परामर्श सत्र का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र सुपौल की प्रशिक्षक राधा रानी एवं अमृता कुमारी ने प्रतिभागियों को विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के रोजगार एवं व्यवसाय से संबंधित परामर्श दिया।
इस अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधक रूपम कुमारी, जिला मिशन समन्वयक हरिनारायण कुमार, केंद्र प्रशासक कुमारी प्रतिभा, वन स्टॉप सेंटर की नोडल सामाजिक सेवा रजनी वर्मा, लैंगिक विशेषज्ञ नीतू कुमारी एवं मोहम्मद तारिक सिद्दीकी, सुशांत कुमार, सुजीत कुमार, तथा कौशल विकास केंद्र की बालिकाएं और जीविका दीदी प्रतिभागी के रूप में मौजूद रहीं।


कोई टिप्पणी नहीं