सुपौल। जिलाधिकारी सावन कुमार ने मंगलवार को अपने कार्यालय वेश्म से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोक शिकायत निवारण के द्वितीय अपील संबंधी मामलों की सुनवाई की। इस दौरान कुल 07 वादों की सुनवाई की गई, जिसमें से 03 वादों का निष्पादन कर दिया गया। वहीं, शेष 04 मामलों की सुनवाई हेतु अगली तिथि 16 सितंबर 2025 निर्धारित की गई।
सुनवाई में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अंचल अधिकारी त्रिवेणीगंज, छातापुर एवं किशनपुर शामिल हुए। इसके अतिरिक्त जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम सुपौल एवं अंचल अधिकारी सुपौल जिलाधिकारी के कार्यालय वेश्म में मौजूद रहे।
वहीं, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता सुपौल निर्वाचन कार्य से संबंधित प्रशिक्षण हेतु पटना में होने के कारण उपस्थित नहीं हो सके।
कोई टिप्पणी नहीं